मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

लोग जब अपनापन जताते हैं

लोग जब अपनापन जताते हैं
  - सविता असीम


लोग जब अपनापन जताते हैं
इक नया ज़ख़्म देके जाते हैं

जब बदलना है रास्ते उनको
किसलिए झूठी कसमें खाते हैं

जिनके चेहरे पे सौ खराशें हैं
वो हमें आईना दिखाते हैं

खुद ही भटके हैं रास्ता वो लोग
सबको जो रास्ता बताते हैं

जो मुखौटे लगाके मिलते हैं
वो ‘सविता’ को जान जाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर